किसानों को ऊंचाइयों तक ले जाता सोनालीका एग्रो सॉल्यूशंस
उत्तर प्रदेश के बिजनोर ज़िला से श्री मेघराज सिंह ने सोनालीका एग्रो सॉल्यूशंस के चैलेंजर रोटावेटर को अपनी खेती में साथी के रूप चुना है| वह चैलेंजर रोटावेटर की उन्नत सुविधाओं से बेहद खुश हैं और अपने सभी किसान साथियों से इसकी सराहना करते हुए बताते हैं -
Q1. आपने चैलेंजर रोटावेटर लेने के लिए सोनालीका एग्रो सॉल्यूशंस ब्रांड को ही क्यों चुना ?
खेती एक बहुत ही मुश्किल कार्य है क्योंकि इसमें कई तरह के काम शामिल होते हैं जो हम सभी किसानों के लिए कठिन होते हैं। मैं गेहूं, गन्ना और सरसों की खेती करता हूँ और कृषि उपकरणों का उपयोग करना पसंद करता हूं जिससे मेरा काम बेहद आसान हो जाता है। रोटावेटर खरीदने के लिए सोनालीका एग्रो सॉल्यूशंस को चुनने से पहले, मैंने कई ब्रांडों को देखा लेकिन उनमें मुझे मेरे लायक विशेषताएं नहीं मिलीं। अपने खेत की जरूरतों के लिए आदर्श रोटावेटर की तालाश में, मैं बिजनौर के पास सोनालीका डीलरशिप पर गया जहां मुझे चैलेंजर रोटावेटर मिला जिसकी बहुत विशेषताएं हैं| यह मिट्टी को अच्छे से तोड़कर समतल बनाता है जिससे बुआई भी आसान हो जाती है। इसके अलावा, सोनालीका की सर्विसिंग सुविधा भी बहुत अच्छी है जो हमारे उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में हर समय मौजूद रहती है|
Q2.सोनालीका एग्रो-सॉल्यूशंस के चैलेंजर रोटावेटर की विशेषताओं के बारे में आपके क्या विचार हैं?
चैलेंजर रोटावेटर में शक्तिशाली विशेषताएं हैं जो फसल उत्पादन, फसल अवशेषों का उत्तम प्रबंधन और आय में वृद्धि सुनिश्चित करता है। इसमें हैवी ड्यूटी मल्टी स्पीड गियरबॉक्स है जो मुझे रोटर स्पीड की व्यापक रेंज प्रदान करता है जिससे जुताई का कार्य बेहद आसान हो जाता है। इसमें डु कोन मैकेनिकल ऑयल सील हैं जो सूखी और गीली मिट्टी दोनों के लिए सबसे उपयुक्त है। चैलेंजर रोटावेटर में ब्लेड्स घुमावदार तरीके से होते हैं जो ट्रैक्टर पर आने वाले भार को समान करता है और अन्य ब्रांडों के मुकाबले 1 लीटर तेल खपत कम करता है। इन लाभों की वजह से मैंने अपने कई दोस्तों को इस उपकरण को खरीदने करने का सुझाव दिया है और इस मशीन को घर लाने में उनकी मदद भी की है। सोनालीका एक बेहतरीन ब्रांड है और इसके उपकरण हमारे जैसे किसानों को प्रगतिशील भविष्य की ओर ले जाते हैं।